पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी: उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एनकाउंटर में 1 जवान घायल
punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 11:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क। पाकिस्तान की धमकियों और नापाक इरादों के बीच जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से घुसपैठ की कोशिश की गई है। इस बार यह घटना उरी सेक्टर में हुई जहां भारतीय सेना के जवानों ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया। हालाँकि इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया है।
उरी और कठुआ दोनों जगह घुसपैठ की कोशिशें
जम्मू-कश्मीर में इस महीने की शुरुआत से ही LoC (नियंत्रण रेखा) पर सेना का ऑपरेशन जारी है। सेना को लगातार घुसपैठ की सूचनाएं मिल रही थीं। इसी दौरान उरी सेक्टर में घुसपैठियों ने भारत में घुसने की कोशिश की जिसे जवानों ने अपनी बहादुरी से विफल कर दिया। इस जवाबी कार्रवाई में एक जवान घायल हुआ है।
इससे पहले सोमवार को कठुआ सेक्टर में भी घुसपैठ की कोशिश की गई थी। उस मुठभेड़ में भी सेना ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को घायल कर दिया था जिसे बाद में गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें: दिल्ली वाले हो जाएं सावधान! ट्रैफिक पुलिस ने जारी की यह खास गाइडलाइन
क्यों बढ़ रही हैं घुसपैठ की कोशिशें?
पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते लंबे समय से तनावपूर्ण रहे हैं। हाल ही में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। भारतीय सेना लगातार चौकस है और हर बार पाकिस्तान की इन नापाक हरकतों को नाकाम कर रही है।