असम के तिनसुकिया में उल्फा और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, एक विद्रोही मारा गया
punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2022 - 08:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: असम के तिनसुकिया जिले के काकोपाथर इलाके में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में उल्फा (आई) का एक संदिग्ध सदस्य मारा गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। गिरोह के पांच सदस्य भागने में सफल रहे। तिनसुकिया के पुलिस अधीक्षक देबोजीत देउरी ने बताया, ‘‘छह उग्रवादियों का समूह एक आवास में छिपा हुआ था। पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में एक उग्रवादी मारा गया।''
Assam | An encounter broke out between cadres of ULFA & security forces in Tinsukia district, earlier today
— ANI (@ANI) July 1, 2022
We received info of 6 cadres of ULFA infiltrating with ammunition. Security forces & police launched operation. 1 ULFA cadre was killed in encounter:Debojit Deori, SP pic.twitter.com/I3imbGnzlv
मारे गए उग्रवादी की पहचान उल्फा (आई) के सदस्य ज्ञान असोम के रूप में हुई। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि जिस आवास के पास मुठभेड़ हुई उस इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और भागने में सफल रहे उग्रवादियों की तलाश जारी है। पुलिस और सेना ने दिन में उग्रवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था।
अधिकारियों ने बताया कि उग्रवादियों ने सुरक्षा कर्मियों पर एक ग्रेनेड फेंका और उन पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद पुलिस और सेना की टीम ने जवाबी कार्रवाई की। उल्फा (आई) मई 2021 से एकतरफा संघर्ष विराम पर है, जब हेमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व वाली सरकार ने सत्ता संभाली थी।