जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़, जवानों ने मार गिराए दो दहशतगर्द

punjabkesari.in Wednesday, Sep 07, 2022 - 06:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सेना के जवानों ने कट्टरपंथी अंसार गजवत-उल-हिंद (एजीयूएच) के दो आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने कहा कि अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके के थजीवारा में अचानक हुयी एक मुठभेड़ में ये दोनो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने मृतकों की पहचान फैयाज कुमार और ओवैस खान के रूप में की है।

कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि दोनों आतंकवादी संगठन एजीयूएच से जुड़े थे। उन्होंने बताया, ‘‘वे इस साल चीनीवुडर श्रीगुफवाड़ा और दराशिकोह पार्क बिजबेहरा में पुलिस कर्मियों पर हुए हमलों सहित कई आतंकी हमलों में शामिल थे, इस हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

इसके अलावा दोनों 15 जून, 2022 को पदशाहीबाग में ग्रेनेड फेंकने की घटना में भी शामिल थे।'' इससे पूर्व इसी जिले में एक दिन पहले स्थानीय हिजबुल मुजाहिदीन के दो आंतकवादी मारे गये थे जो प्रादेशिक सेना के दो जवानों की हत्या में कथित रूप से शामिल थे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News

Recommended News