जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़...

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 11:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के अखल इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने जंगलों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला।

अधिकारियों ने बताया कि पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है और अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है ताकि आतंकियों के भागने का कोई रास्ता न बचे।

यह मुठभेड़ पुंछ जिले के एलओसी (नियंत्रण रेखा) पर हाल ही में हुई घुसपैठ की कोशिश के बाद हुई है, जिसमें सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था। यह ऑपरेशन देगवार सेक्टर के कलसियां-गुलपुर इलाके में मंगलवार देर रात शुरू हुआ था। सेना ने बताया कि सतर्क जवानों ने "ऑपरेशन शिवशक्ति" के तहत दो घुसपैठियों को ढेर कर दिया।

'ऑपरेशन महादेव' में पहलगाम हमले के तीन आतंकी मारे गए

इसके अलावा, 28 जुलाई को श्रीनगर के बाहरी इलाके हरवान के पास लिदवास के जंगलों में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया।

गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बताया कि इन आतंकियों का संबंध 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले से था। 'ऑपरेशन महादेव' के तहत इन आतंकियों को मारा गया। मारे गए आतंकियों में सुलेमान नाम का आतंकी शामिल था, जो हमले का मास्टरमाइंड बताया गया है। बाकी दो आतंकियों की पहचान अफगान और जिब्रान के रूप में हुई है।

गृह मंत्री ने यह भी बताया कि तीनों आतंकी पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा संगठन के सदस्य थे। उनसे जुड़ी पुख्ता जानकारी पहले ही एनआईए द्वारा पकड़े गए लोगों ने दी थी। यह ऑपरेशन खास खुफिया इनपुट्स और तकनीकी जानकारी के आधार पर चलाया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News