Delhi Encounter: दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, नंदू गैंग के दो शार्पशूटर गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 09:09 AM (IST)

नेशनल डेस्क। दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में कुख्यात कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के दो शार्पशूटरों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी जाफरपुर कलां इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई एक छोटी मुठभेड़ के बाद हुई। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्यों थे ये बदमाश वांछित?
पुलिस के मुताबिक ये दोनों अपराधी छावला इलाके में एक व्यापारी के घर पर रंगदारी के लिए गोलीबारी करने के मामले में वांछित थे। पुलिस को इनकी तलाश थी और पुख्ता जानकारी मिलने के बाद ही यह एनकाउंटर किया गया।
इस कार्रवाई से दिल्ली पुलिस ने एक बड़े आपराधिक मामले को सुलझाया है और नंदू गैंग को एक और झटका दिया है। फिलहाल दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस उनसे आगे की पूछताछ करेगी।