अमीराती अंतरिक्ष यात्री आईएसएस के लिए रवाना, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2019 - 12:58 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात को उसके पहले अंतरिक्ष यात्री हज्जा अल मंसूरी की अंतरिक्ष यात्रा की सफल शुरूआत के लिए बधाई दी है। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ हमारे बंधु हज्जा की शानदार अंतरिक्ष यात्रा की सफल शुरूआत प्रसन्नता की बात है। मैं शेख मोहम्मद बिन जायेद के विजन की प्रशंसा करता हूं। बधाई संयुक्त अरब अमीरात।''
PunjabKesari
भारत के मानव अंतरिक्ष मिशन का जिक्र करते हुए उन्होंने दूसरे ट्विट में लिखा , ‘‘ हम अपने अच्छे मित्र के इस साहसिक कार्य से अपने मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए प्रेरणा लेते हैं जिसमें 2022 तक भारतीय अंतरिक्षयान में देश का कोई नागरिक पहली बार अंतरिक्ष की यात्रा पर जायेगा।''
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि संयुक्त अरब अमीरात के अंतरिक्ष यात्री हज्जा अल मंसूरी ने अंतररष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने के मिशन के तहत आज रूस के अंतरिक्ष यात्री ओलेग स्करीपोचका और नासा अंतरिक्ष यात्री जेसिका मेर के साथ यान में अंतरिक्ष के लिए सफल उडान भरी।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News