युक्रेन में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए जारी हुए ये आदेश, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Tuesday, Feb 15, 2022 - 12:40 PM (IST)

नई दिल्ली: कीव में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है। भारतीय दूतावास ने वर्तमान स्थिति की अनिश्चितताओं को देखते हुए भारतीयों, विशेष रूप से उन छात्रों जिनका रुकना जरूरी नहीं है उन्हें यूक्रेन को अस्थायी रूप से छोड़ने के लिए कहा है। 
 

मंगलवार को दूतावास ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है जिसमें  भारतीय नागरिकों और खासतौर से छात्रों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा गया है। 
 

दूतावास की तरफ से जारी एडवाइजरी के अनुसार, यूक्रेन में मौजूदा स्थिति की अनिश्चितताओं को देखते हुए यूक्रेन में रह रहे भारतीय नागरिक, खासतौर से छात्र जिनका रुकना जरूरी नहीं है, वे अस्थाई रूप से निकलने पर विचार कर सकते हैं। भारतीय नागरिकों को यूक्रेन और यूक्रेन के अंदर गैर जरूरी यात्रा से बचने की सलाह भी दी जाती है। 
 

एडवाइजरी में  भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे यूक्रेन में अपनी मौजूगी के बारे में दूतावास को अवगत कराएं, ताकि जरूरत पड़ने पर उन तक पहुंचा जा सके। यूक्रेन में भारतीयों को सेवाएं देने के लिए सामान्य रूप से काम करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News