हाथी ने दिखाई असली ताकत, नदी में फंसी Fortuner को निकाला बाहर; देखें वायरल वीडियो

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 06:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी को नदी में फंसी फॉर्च्यूनर को बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है। वहीं, अब वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।

यह घटना उस समय की है जब फॉर्च्यूनर SUV नदी पार करते समय दलदल में फंस गई। स्थानीय लोगों ने स्थिति को संभालते हुए एक अनोखा समाधान निकाला – उन्होंने हाथी की मदद ली। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गाड़ी के एक छोर पर रस्सी बांधी गई और दूसरा छोर हाथी को दिया गया, जिसने कुछ ही प्रयासों में SUV को बाहर खींच निकाला।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Said Alavikoya (@saidkoya90)

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर सैद अलविकोया नाम के उपयोगकर्ता द्वारा अपलोड किया गया है। देखते ही देखते यह वायरल हो गया और अब तक 20 लाख से अधिक व्यूज़ और 1.66 लाख लाइक्स हासिल कर चुका है।

वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, "रियल एलीफेंट, फेक एलीफेंट को खींच रहा है", तो वहीं दूसरे ने मजाक में कहा, "166 हॉर्सपावर भी एक हाथी के आगे फेल हो गया।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News