हाथी का ऐसा भयानक रूप पहले नहीं देखा होगा आपने (Watch video)

punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2016 - 05:36 PM (IST)

जलपाईगुड़ी: बैकुंठपुर जंगल इलाके से एक उन्मादी हाथी भटक गया और सिलिगुड़ी शहर में प्रवेश कर वहां की इमारतों को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि सिलिगुड़ी शहर के वार्ड नंबर 30 और 40 के भीतर डाबग्राम, फुलबाड़ी इलाकों में हाथी को पहली बार देखा गया। लोगों ने डर रि इधर-उधर भागना शुरू कर दिया और वन कर्मी हाथी को जंगल की तरफ ले जाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। 
 
पुलिसकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया और लोगों से कहा कि वे दहशत में नहीं आएं।  वन अधिकारियों ने बताया कि हाथी को बेहोश करने की प्रक्रिया शुरू की गई है लेकिन अभी हाथी बेहोश नहीं हुआ है। इस बीच, हाथी ने घरों की दीवारों और खंभों को क्षति पहुंचाई। बैकुंठपुर के फारेस्ट रेंजर संजय दत्ता ने बताया कि हाथी ने पांच से छह मकानों को क्षति पहुंचायी है। अब हाथी शहर के अशीगढ़ इनाके में है। यह भी घनी आबादी वाला क्षेत्र है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News