धार्मिक समारोह में हाथी को आया गुस्सा, जमकर मचाया उत्पात, 23 घायल (Video)

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 05:56 AM (IST)

मलप्पुरमः केरल के मलप्पुरम में बुधवार 8 जनवरी को तिरूर के पास मस्जिद में धार्मिक समारोह के दौरान एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी के हमले की वजह से 23 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों में से एक शख्स की हालत गंभीर है। हाथी ने इस शख्स को उठाकर फेंक दिया था।

बता दें, तिरूर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि रात करीब 12:30 बजे हाथी के हमले के बाद अचानक भगदड़ मच गई। इसमें 22 लोग और घायल हो गए। समारोह के लिए पांच हाथियों को बुलाया गया था, जिसमें से एक हिंसक हो गया और उसने सामने खड़ी लोगों की भीड़ पर हमला कर दिया।

हाथी ने एक आदमी को अपनी सूंड से उठाया, उसे घुमाया और फिर दूर फेंक दिया। कई कोशिशों के बाद हाथी को उसके महावतों ने शांत कराया। पुलिस ने बताया कि मस्जिद प्रशासन को धार्मिक समारोह में हाथी लाने की इजाजत दी गई थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News