केमिकल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, कई फीट ऊंची उठी लपटें, देखें Video
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 09:29 PM (IST)
नेशनल डेस्कः मध्यप्रदेश के इंदौर के लसूड़़िया क्षेत्र में आज देर शाम एक टैंकर में लगी आग की चपेट में एक फैक्ट्री भी आ गई। इस पर काबू पाने के प्रयास तत्काल किए गए। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
पुलिस का कहना है कि रासायनिक पदार्थ से लदे टैंकर में शाम को किसी वजह से आग लग गई और उसने विकराल रूप धारण कर लिया। यह टैंकर एक फैक्ट्री परिसर के पास खड़ा था और आग फैक्ट्री परिसर तक फैल गई।
#WATCH | Indore, MP | A fire breaks out in a tanker parked at SR Compound. Fire tenders present at the spot and efforts to douse the fire are underway.
— ANI (@ANI) January 8, 2025
(Source: Police) pic.twitter.com/ghUf6123G1
सूचना मिलते ही दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए। काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का पता तत्काल नहीं चल सका। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। बताया गया है कि फैक्ट्री परिसर में मौजूद कुछ लोग समय रहते सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए।