मजालता तहसील के सिरोही गांव में ठप्प पड़ी बिजली की सप्लाई

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 12:36 PM (IST)

ऊधमपुर : मजालता तहसील के सिरोही गांव में गत 5 दिनों से ट्रांसफार्मर जलने के कारण विद्युत सप्लाई पूरी से ठप्प पड़ी हुई है। इस कारण लोगों को इस भीषण गर्मी में अंधेरे में गुजर बसर करनी पड़ रही है जबकि अभी तक इस ट्रांसफार्मर को ठीक करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। इससे स्थानीय लोगों में विद्युत विभाग के प्रति काफी रोष व्याप्त हो गया है। स्थानीय सरपंच रतन लाल शर्मा का कहना था कि मजालता तहसील के सिरोही गांव में ट्रांसफार्मर जले आज 5 दिन हो गए हैं। परंतु उसको अभी ठीक नहीं किया गया। लोग अंधेरे में ही रह रहे हैं तथा उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे बच्चों की पढ़ाई  प्रभावित हो रही है क्योंकि उन्हें ऑनलाइन पढऩा पड़ता है। जिसके लिए मोबाइल चाहिए लेकिन बिजली नहीं होने के कारण मोबाइल रिचार्ज नहीं हो पा रहे हैं। 


उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से मांग की कि सिरोही गांव में शीघ्र ट्रांसफार्मर को बदला जाए। ताकि लोगों को पेश आ रही परेशानी से उन्हें निजात मिल सके। वहीं उन्होंने एक अन्य परेशानी पानी की समस्या के बारे में बताया कि उनके क्षेत्र में जनवरी में पी.एच.ई विभाग ने पाइपें डाली थीं परंतु अभी तक पानी सप्लाई नहीं किया जा रहा, जिस कारण लोगों को मिलों पैदल चल कर प्राकृतिक स्रोतों से पानी लाना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि पानी की सप्लाई शीघ्र प्रारंभ की जाए ताकि लोगों को गर्मी के मौसम में पानी लाने के लिए दूर ना जाना पड़े। इस अवसर पर गांव वासी उत्तम सिंह, नगर सिंह, शंभू राम, जयमल सिंह आदि भी उपस्थित थे।
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News