रक्षा बंधन के त्योहार पर चंद मिनट में खत्म हुआ पूरा परिवार: भाई-बहन समेत माता-पिता की भी दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 10:40 AM (IST)

पुणे:  महाराष्ट्र में पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड शहर में बुधवार सुबह इलेक्ट्रिक हार्डवेयर की एक दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी।

PunjabKesari

दमकल अधिकारियों ने बताया कि यह घटना पिंपरी चिंचवड के चिखली क्षेत्र के पूर्णानगर में पूजा हाइट्स इमारत में स्थित दुकान में सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर हुई।

PunjabKesari

 पिंपरी चिंचवड नगर निगम के एक दमकल अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी तक चार लोगों के शव बरामद किए गए हैं जो इमारत के भूतल में स्थित हार्डवेयर की दुकान में सोए हुए थे।'' उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। 

PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका है। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान चिमनाराम चौधरी (48), नम्रता चिमनाराम चौधरी (40), भावेश चौधरी (15) और सचिन चौधरी (13) के रूप में हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News