जम्मू - कश्मीर में इस साल के अंत में होंगे विधानसभा चुनाव : EC

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2019 - 09:28 PM (IST)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम इस साल अमरनाथ यात्रा के बाद तय करने का फैसला किया है। आयोग ने मंगलवार को एक संक्षिप्त बयान जारी कर यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में हर साल जुलाई से मध्य अगस्त तक अमरनाथ यात्रा होती है। इस वर्ष यात्रा का समय एक जुलाई से 15 अगस्त तक निर्धारित है। बयान के अनुसार, ‘चुनाव आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत सर्वानुमति से फैसला किया है कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव इस साल के आखिर में कराया जाएगा।' 

 

 

Election Commission: Assembly elections in Jammu and Kashmir shall be considered later in this year, to announce election schedule after the conclusion of Amarnath Yatra. pic.twitter.com/RTCjz1zDE0

— ANI (@ANI) June 4, 2019

आयोग ने कहा कि राज्य में सुरक्षा इंतजामों एवं अन्य हालात पर आयोग द्वारा नियमित नजर रखते हुए इस बारे में सभी पक्षों से हरसंभव जानकारी ली जा रही है। आयोग ने कहा कि राज्य में अमरनाथ यात्रा के बाद चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। जम्मू कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार से जुलाई 2018 में भाजपा के समर्थन वापसी की घोषणा के बाद राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया था। नई सरकार के गठन की संभावनाएं समाप्त होने के बाद राज्यपाल की सिफारिश पर दिसंबर 2018 में जम्मू कश्मीर विधानसभा को भंग कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था। 

Election Commission: Commission will keep on regularly and on real time basis monitoring the situation in Jammu and Kashmir, taking inputs from all necessary quarters and after the conclusion of Amarnath Yatra will announce poll schedule. https://t.co/pVRcFs7nH6

— ANI (@ANI) June 4, 2019

सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News