15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान, इस दिन होगी वोटिंग
punjabkesari.in Monday, Jan 29, 2024 - 03:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राज्यसभा की 56 सीटों पर चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने सोमवार को 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान कराने का ऐलान किया है। वहीं, नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी होगी। बता दें कि मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।