इलेक्शन डेट लीक: एक्शन में चुनाव आयोग, CBI और IB से कराएगी जांच

punjabkesari.in Tuesday, Mar 27, 2018 - 08:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तिथि लीक होने को चुनाव आयोग ने बहुत गंभीरता से लिया है। आयोग ने इसकी जांच के लिए एक कमेटी भी बनाई है। आयोग का कहना है कि वह इस मामले की आई बी और सीबीआई से जांच करवाएगा।

बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त ओपी रावत ने मंगलवार सुबह कर्नाटक विधानसभा चुनाव तिथियों की घोषणा की। प्रेस कॉंफ्रेंस में पत्रकारों ने बताया कि इसकी घोषणा तो पहले ही भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय द्वारा ट्वीट कर तिथियों के बारे में पहले ही जानकारी दे दी। इसको लेकर काफी बवाल भी हुआ।

कांग्रेस ने तो ये कहा कि भाजपा अब सुपर चुनाव आयोग बन गई। चुनाव आयोग ने मामले की जांच के लिए आयोग के अधिकारियों की एक कमेटी बनाई । इसी दौरान सूत्रों ने बताया कि आयोग इस घटना की सीबीआई और आईबी से जांच कराने की मांग करेगी। कमेटी 7 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी। इसके साथ ही कमेटी भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए सजा का प्रावधान भी करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News