Bihar Elections से पहले EC ने जारी की नई गाइडलाइन- अब EVM पर दिखेगी की उम्मीदवार की रंगीन फोटो और सीरियल नंबर
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 05:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार में जल्द ही होने वाले विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनावों से पहले आयोग ने नई गाइडलाइन जारी है। इसके तहत अब EVM के बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों की रंगीन फोटो लगाई जाएगी। यह नया प्रयोग सबसे पहले बिहार से शुरू किया जा रहा है, ताकि मतदाताओं को उम्मीदवारों को पहचानने में आसानी हो और मतदान प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाया जा सके।
बैलेट पेपर पर उम्मीदवार की दिखेगी रंगीन फोटो-
नई गाइडलाइन के अनुसार अब बैलेट पेपर पर उम्मीदवार की फोटो रंगीन होगी, जबकि पहले यह ब्लैक एंड व्हाइट होती थी। इसके साथ ही उम्मीदवार की फोटो बैलेट पेपर के तीन-चौथाई हिस्से को कवर करेगी, जिससे फोटो साफ और बड़ी दिखे। इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को किसी भी तरह के भ्रम से बचाना है, खासकर जब एक ही नाम के कई उम्मीदवार हों।
सीरियल नंबर को भी प्रमुखता
रंगीन फोटो के अलावा बैलेट पेपर पर उम्मीदवार की क्रम संख्या को भी पहले से ज्यादा प्रमुखता दी जाएगी। यह सुनिश्चित करेगा कि मतदाता आसानी से अपने पसंदीदा उम्मीदवार को ढूंढ सकें। ये सभी बदलाव चुनाव प्रक्रिया को और अधिक सरल, निष्पक्ष और लोकतांत्रिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं।
इस पहल का मकसद पारदर्शिता और विश्वसनीयता बढ़ाना
चुनाव आयोग का मानना है कि यह पहल चुनाव की पारदर्शिता और विश्वसनीयता को बढ़ाएगी। रंगीन फोटो और प्रमुख क्रम संख्या से मतदाता बिना किसी दिक्कत के सही उम्मीदवार को चुन पाएंगे। बिहार में इस प्रयोग की सफलता के बाद, इसे पूरे देश में लागू करने की योजना है। यह चुनावी सुधारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो भारत में मतदान की गुणवत्ता और विश्वसनीयता को और बेहतर बनाएगा।