काले जादू के शक में बुजुर्ग महिला की पिटाई, पेशाब पीने और मल खाने के लिए किया मजबूर
punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 05:48 PM (IST)
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में अमरावती जिले के एक गांव में काला जादू करने के संदेह में 77 वर्षीय एक वृद्ध महिला की कथित तौर पर पिटाई की गई, उसे जबरन पेशाब पीने के लिए मजबूर किया गया तथा लोहे की छड़ से दाग दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 30 दिसंबर को यह घटना होने के बाद इस महीने के शुरू में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी तथा बुजुर्ग महिला के बेटे और बहू ने कार्रवाई की मांग करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि यह बुजुर्ग महिला चिखलदारा तालुका के रेत्याखेड़ा गांव की रहने वाली हैं।
अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि 30 दिसंबर को जब महिला घर पर अकेली थीं तब उनके पड़ोसियों ने यह आरोप लगाते हुए उन्हें पकड़ लिया कि वह काला जादू करती हैं। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि ग्रामीणों ने कथित रूप से महिला को लाठी से पीटा तथा उन्हें थप्पड़-घूसे मारे एवं उनके हाथ-पैर पर लोह की छड़ से दाग भी दिया। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि महिला को पेशाब पीने एवं कुत्ते का मल खाने के लिए मजबूर किया गया। उसके बाद गले में जूते-चप्पल की माला डालकर उन्हें घूमाया गया। काम के सिलसिले में अन्यत्र गये महिला के बेटे और बहु को पांच जनवरी को इस घटना की जानकारी मिली और उन्होंने फिर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी।
अमरावती के पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने मीडिया एजेंसी से कहा कि यह घटना गंभीर है और उन्होंने शुक्रवार को शिकायतकर्ताओं से बात की। उन्होंने कहा कि रेत्याखेड़ा गांव जंगल के अंदरूनी क्षेत्र में है और घटना की पुष्टि के लिए एक पुलिस अधिकारी को भेजा गया है तथा तदनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बात की भी पुष्टि की जायेगी कि जिस थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी, क्या उस थाने ने इस घटना को छिपाने का प्रयत्न किया और यदि ऐसी कोई चूक/खामी मिली तो कार्रवाई की जायेगी।