एक ने रेता गला तो दूसरे ने निगला जहर... बुजुर्ग दंपति ने डिजिटल ठगी के बाद मौत को लगाया गले
punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 11:57 AM (IST)

नेशनल डेस्क. कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग दंपत्ति दियांगो नजारत (83) और प्लेवियाना नजारत (79) ने 50 लाख की डिजिटल ठगी और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने साइबर अपराधों के खतरे को उजागर कर दिया है।
घटना का विवरण
साइबर अपराधियों ने खुद को टेलीकॉम विभाग और दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर दंपत्ति को फोन किया। उन्होंने दंपत्ति को उनके नाम पर फर्जी सिम कार्ड जारी होने और अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल होने की धमकी दी। उन्होंने दंपत्ति से उनकी संपत्ति और वित्तीय जानकारी मांगी और सेटलमेंट के नाम पर पैसे वसूले। लगातार ब्लैकमेलिंग और धमकियों से परेशान होकर दंपत्ति ने आत्महत्या कर ली। दियांगो नजारत ने पहले अपना गला काटा और फिर पानी के टैंक में कूदकर जान दे दी। प्लेवियाना नजारत ने जहर खाकर आत्महत्या की।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मोबाइल फोन, सुसाइड नोट और एक दरांती जब्त की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध कॉल की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
दान किए गए शव
दंपत्ति की कोई संतान नहीं थी और उनकी इच्छा के अनुसार उनके शवों को मेडिकल कॉलेज को दान कर दिया गया।