एकनाथ शिंदे का बड़ा ऐलान: बाढ़ प्रभावित मराठवाड़ा के किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा, राहत कार्य शुरू

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 08:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि मराठवाड़ा में बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए राज्य सरकार राहत प्रयास शुरू कर चुकी है और जल्द ही उन्हें मुआवजा वितरित किया जाएगा। नवी मुंबई में शनिवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा कि किसानों की दशा पर बात करना सरकार की जिम्मेदारी है और वह उन्हें अकेले ही मुश्किलों का सामना नहीं करने देगी।

पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश होने के कारण मराठवाड़ा के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं, गांवों का संपर्क टूट गया और निचले इलाके में सड़कों पर जलभराव हो गया है। पारंपरिक रूप से सूखाग्रस्त क्षेत्र में लाखों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई। उपमुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित मराठवाड़ा के अपने दौरे का जिक्र किया, जहां बारिश और बाढ़ ने घरों, खेतों और मवेशियों को नुकसान पहुंचाया।

उन्होंने कहा, ‘‘किसानों की दशा ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। सरकार उन्हें मुश्किल हालात में अकेले नहीं छोड़ेगी। राहत कार्य शुरू कर दिये गए हैं और जल्द से जल्द मुआवजा वितरित किया जाएगा।'' रैली में, कांग्रेस के युवा नेता अंकुश कदम और उनके सैकड़ों समर्थकों को शिवसेना में शामिल किया गया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News