सरहद पर ईद का जश्न, सेना ने कुछ यूं मनाई बकरीद

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 06:49 PM (IST)

पुंछ: उस देश की सरहद को कोई छू नहीं सकता, जिस देश की सरहद की निगेबां हैं आंखें। जी हां। भारतीय सेना की हर आंख उस समय सतर्क और मुस्तैद होती है जब पूरा देश सो रहा होता है या फिर त्यौहारों का जश्न मना रहता होता। सेना देश की रक्षा का जिम्मा संभालने के साथ ही सामाजिक सरोकार पूरा करने में भी अहम भूमिका अदा करती है। बकरीद के मौके पर पुंछ के बालाकोट सेक्टर में सेना द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।PunjabKesari

 


जवानों ने स्थानीय लोगों को उपहार बांटे और खाने का स्टाल भी लगाया। इस मौके पर सोशल डिस्टेसिंग का पूरा पालन किया गया। वहीं स्थानीय लोगों ने सेना के इस प्रयास की काफी सराहना भी की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News