बड़ी-ब्राहमणा को पॉलीथीनमुक्त बनाने का प्रयास, नगर पालिका ने लोगोंं में बांटे जूट के बैग

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 11:30 AM (IST)

साम्बा : नगरपालिका समिति बड़ी ब्राह्मणा ने नगर पालिका के चेयरमैन पूर्णचंद की अध्यक्षता में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में शहर को पॉलीथीन मुक्त बनाने के प्रयास के तहत लोगों को जागरूक किया गया। चेयरमैन पूर्णचंद ने लोगों को पॉलीथीन की बजाए जूट-कपड़े के बैग इस्तेमाल करने को कहा व पॉलीथीन के दुष्प्रभावों केे बारे में बताया। वहीं कार्यक्रम में बड़ी ब्राह्मणा नगर पालिका ने आम जनता में पॉलीथिन कैरी बैग की जगह जूट बैग का वितरण किया। इस मौके पर एसडीपीओ (आईपीएस) सुश्री मोहिता शर्मा की उपस्थिति में कार्यकारी अधिकारी जोध राज ने लोगों को ठोस कचरे के उचित प्रबंधन के लिए नीले और हरे रंग के डस्टबिन का उपयोग करने के लिए भी जागरूक किया गया। 


नपा उपाध्यक्ष राम जी दास, वार्ड सदस्य तरसेम थाप्पा व अन्य वार्ड सदस्यों के अलावा एएसओ रविंद्र कुमार गुप्ता, सेनेटरी इंस्पेक्टर राकेश नगयाल, नगर समिति के अन्य कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। 

 

‘’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News