ईडी ने TMC नेता अभिषेक बनर्जी को भेजा समन, आज ही पत्नी रुजिरा से हुई है पूछताछ

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 10:17 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी को पश्चिम बंगाल के प्राथमिक विद्यालय नौकरी घोटाले की अपनी जांच के सिलसिले में 13 जून को जांच दल के सामने पेश होने के लिए कहा। उन्हें नोटिस जारी किए जाने से कुछ घंटे पहले ही उनकी पत्नी रूचिरा से ईडी ने कोयला चोरी मामले के सिलसिले में करीब चार घंटे पूछताछ की थी।

एक ईडी अधिकारी ने कहा, ‘‘अभिषेक बनर्जी को 13 जून को हमारे कोलकाता कार्यालय में 11 बजे पूर्वाह्न अधिकारियों के सामने पेश होने को कहा गया है। हमने उन्हें सरकारी एवं सरकारी सहायताप्राप्त विद्यालयों में कथित अवैध नियुक्तियों के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया है।'' उन्होंने कहा कि एक ईडी अधिकारी कोलकाता में हरीश मुखर्जी रोड पर स्थित उनके निवास ‘शांतिनिकेतन' पर नोटिस देने गये थे। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने तृणमूल सांसद बनर्जी से प्राथमिक स्कूल नौकरी घोटाले की जांच के सिलसिले में 20 मई को कोलकाता में नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News

Recommended News