ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली, पंजाब और मध्य प्रदेश में की छापेमारी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2024 - 04:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क : ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पंजाब, दिल्ली और मध्य प्रदेश के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है। ओएसिस ग्रुप ऑफ कंपनी से जुड़े मालब्रोस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के 7 अलग- अलग ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस कंपनी पर आरोप है कि इसकी यूनिट इंडस्ट्रियल वेस्ट को बोलवेल के लिए जरिए वापस जमीन में डाल रही थी। इससे मिट्टी और ग्राउंड वॉटर दूषित हो रहा था। हालांकि यह मुद्दा संसद भवन के जीरो आवर में उठाया गया था।

इस फैक्टरी के कारण हो रहे प्रदूषण के कारण आसपास के गांव के लोगों ने लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन भी किया था। कंपनी के खिलाफ ओफेन्सेस अंडर वॉटर एक्ट पीएमएलए 2002 के तहत केस दर्ज किया गया है जो पीएमएलए 2002 के तहत अपराध है। इस संबंध में ईडी ने जांच शुरु कर दी है। जानकारी के लिए बता दें कि ये कंपनी शराब बनाने के कारोबारी से जुड़ी हुई थी। दीप मल्होत्रा और गौतम मल्होत्रा इस कंपनी के ओनर हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News