सुबह-सुबह अमानतुल्लाह खान के घर पर ED की रेड, AAP ने कहा- मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी जारी
punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2024 - 08:01 AM (IST)
नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर आज सुबह ED ने धावा होला। अमानतुल्लाह खान ने सोमवार सुबह एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पर पहुंच गए हैं।
अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा।
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 2, 2024
ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है?
आख़िर ये तानाशाही कब तक?#EDRaid #Okhla pic.twitter.com/iR2YN7Z9NL
दिल्ली के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा, "सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कठपुतली ईडी मेरे घर पर आ धमकी है। तानाशाह मुझे और आम आदमी पार्टी के नेताओं को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। क्या ईमानदारी से जनता की सेवा करना अब गुनाह बन गया है? आखिर ये तानाशाही कब तक चलेगी?"
वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने अमानतुल्लाह खान के इस दावे का समर्थन करते हुए कहा, "ईडी की निर्दयता देखिए। अमानतुल्लाह खान पहले ही ईडी की जांच में शामिल हुए थे और उन्होंने आगे के लिए समय मांगा था। उनकी सास कैंसर से पीड़ित हैं और उनका ऑपरेशन हुआ है। इसके बावजूद, ईडी ने सुबह-सुबह उनके घर पर धावा बोल दिया। अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी जारी है।"
ED की निर्दयता देखिये @KhanAmanatullah पहले ED की जाँच में शामिल हुए उनसे आगे के लिए समय माँगा, उनकी Mother In Law को कैंसर है उनका ऑपरेशन हुआ है घर में सुबह सुबह धावा बोलने पहुँच गये।@KhanAmanatullah के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है लेकिन मोदी की तानाशाही और ED की गुंडागर्दी दोनों… pic.twitter.com/GyhduaghJB
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 2, 2024
गौरतलब है कि पिछले एक साल से शराब घोटाले या उससे जुड़े मामलों में आम आदमी पार्टी के कई नेता जेल जा चुके हैं, जिनमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हैं।
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "ईडी की निर्दयता देखिए, अमानतुल्लाह खान ईडी की जांच में शामिल हुए और उनसे आगे के लिए समय मांगा था। उनकी सास कैंसर से पीड़ित हैं और हाल ही में उनका ऑपरेशन हुआ है। इसके बावजूद, ईडी के अधिकारी सुबह-सुबह उनके घर पर धावा बोलने पहुंचे। अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी लगातार जारी है।"
मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि ईडी का बस यही काम रह गया है. बीजेपी के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबा दो। जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ्तार कर जेल में डाल दो। वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने खान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो बोएगा, वही काटेगा। अमानतुल्लाह खान काश आपने यह याद रखा होता।