सुबह-सुबह अमानतुल्लाह खान के घर पर ED की रेड, AAP ने कहा- मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी जारी

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2024 - 08:01 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर आज सुबह ED ने धावा होला। अमानतुल्लाह खान ने सोमवार सुबह एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पर पहुंच गए हैं।

दिल्ली के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा, "सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कठपुतली ईडी मेरे घर पर आ धमकी है। तानाशाह मुझे और आम आदमी पार्टी के नेताओं को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। क्या ईमानदारी से जनता की सेवा करना अब गुनाह बन गया है? आखिर ये तानाशाही कब तक चलेगी?"

वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने अमानतुल्लाह खान के इस दावे का समर्थन करते हुए कहा, "ईडी की निर्दयता देखिए। अमानतुल्लाह खान पहले ही ईडी की जांच में शामिल हुए थे और उन्होंने आगे के लिए समय मांगा था। उनकी सास कैंसर से पीड़ित हैं और उनका ऑपरेशन हुआ है। इसके बावजूद, ईडी ने सुबह-सुबह उनके घर पर धावा बोल दिया। अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी जारी है।"

गौरतलब है कि पिछले एक साल से शराब घोटाले या उससे जुड़े मामलों में आम आदमी पार्टी के कई नेता जेल जा चुके हैं, जिनमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हैं।

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "ईडी की निर्दयता देखिए, अमानतुल्लाह खान ईडी की जांच में शामिल हुए और उनसे आगे के लिए समय मांगा था। उनकी सास कैंसर से पीड़ित हैं और हाल ही में उनका ऑपरेशन हुआ है। इसके बावजूद, ईडी के अधिकारी सुबह-सुबह उनके घर पर धावा बोलने पहुंचे। अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी लगातार जारी है।"

मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि ईडी का बस यही काम रह गया है. बीजेपी के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबा दो। जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ्तार कर जेल में डाल दो। वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने खान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो बोएगा, वही काटेगा। अमानतुल्लाह खान काश आपने यह याद रखा होता। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News