TMC सांसद नुसरत जहां से ED की पूछताछ, फ्लैट देने के नाम पर की करोड़ों की धोखाधड़ी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 01:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: TMC सांसद नुसरत जहां मंगलवार सुबह करीब 10 बजे ईडी दफ्तर पहुंचीं। फ्लैट देने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में ईडी ने नुसरत जहां से पूछताछ की। नुसरत जहां पर आरोप है कि उन्होंने दो कमरों का फ्लैट देने के नाम पर 500 लोगों से पैसे लिए लेकिन उनको फ्लैट नहीं दिया गया। बशीरहाट से तृणमूल सांसद ने इस धोखाधड़ी मामले में सभी आरोपों से इनकार किया है। एक्ट्रेस ने कहा कि वह जांच में सहयोग करेंगी।

 

भाजपा नेता शंकुदेव पांडा कई शिकायतकर्ताओं के साथ नुसरत जहां के खिलाफ गरियाहाट पुलिस स्टेशन और साल्ट लेक सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी कार्यालय गए थे। कथित तौर पर नुसरत ने खुद धोखाधड़ी के पैसे से पाम एवेन्यू फ्लैट खरीदा था। ठगी की शिकायत सबसे पहले गरियाहाट थाने में की लेकिन पुलिस ने केस नहीं लिया। इसके बाद अलीपुर कोर्ट में जाकर मुकद्दमा दायर किया गया। केंद्रीय जांच एजेंसी पहले भी तृणमूल सांसद और एक्ट्रेस को समन भेज चुकी है और उन्हें तलब किया था।

 

घटना के बाद नुसरत जहां ने कोलकाता प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और कहा कि शिकायत किए जाने से काफी पहले ही उन्होंने कंपनी या संगठन छोड़ दिया था। नुसरत ने कहा कि संबंधित कंपनी से कई करोड़ रुपए का कर्ज लिया था, उन्होंने कर्ज का पैसा चुका दिया है। बैंक से लोन लेने के बजाए किसी कंपनी से लोन क्यों लिया? सवाल पूछे जाने पर नुसरत जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चली गईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News