ED ने अवैध कॉल सेंटर के मालिक को किया गिरफ्तार, विदेशी नागरिकों को ऐसे बनाता था निशाना
punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 10:56 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध कॉल सेंटर के जरिए अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में लोगों के साथ ठगी करने के आरोप में ‘मेट टेक्नोलॉजीज़' के मालिक कुणाल गुप्ता को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय एजेंसी ने कथित धनशोधन के लिए गुप्ता को 10 सितंबर को गिरफ्तार किया था और एक विशेष अदालत ने उसे 22 सितंबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है।
पश्चिम बंगाल में बिधाननगर थाने में ‘मेट टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटिड और उसके सहयोगियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश की धाराओं के तहत दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने अपनी जांच शुरू की थी। ईडी ने एक बयान में कहा कि जांच के दौरान कोलकाता के साल्ट लेक में कंपनी द्वारा चलाए जा रहे एक अवैध कॉल सेंटर का पता चला जो "देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धोखाधड़ी वाली गतिविधियों" में लिप्त था और पुलिस ने उसे सील कर दिया था।”
निदेशालय की जांच से पता चला कि कंपनी ने अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में भोले-भाले लोगों को निशाना बनाया। ईडी ने कहा, "गुप्ता पर अवैध सट्टेबाजी और ऑनलाइन जुआ गतिविधियों में भी शामिल होने का संदेह है।" ईडी ने यह भी पाया कि गुप्ता ने ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में कंपनियां स्थापित कीं।