BJP नेता हेमंत बिस्वा सरमा के चुनाव प्रचार करने पर EC ने लगाई रोक
punjabkesari.in Friday, Apr 02, 2021 - 09:25 PM (IST)

नई दिल्लीः असम विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा को बड़ा झटका लगा है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने हेमंत बिस्वा सरमा के चुनाव प्रचार पर तत्काल प्रभाव से 48 घंटे की रोक लगा दी है। हेमंत बिस्वा के खिलाफ कांग्रेस ने शिकायत दी थी कि उन्होंने कांग्रेस और बीडीएफ के उम्मीदवार को धमकी देते हुए कहा था की NIA का इस्तेमाल कर जेल भिजवा देंगे।
बता दें कि असम में दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है। पहले चरण के चुनाव में 27 मार्च को 47 सीटों पर करीब 79.97 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। जबकि दूसरे चरण में बृहस्पतिवार को 39 सीटों पर मतदान हुआ। इस चरण में 80.83 फीसदी लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। बाकी 40 सीटों पर तीसरे चरण में छह अप्रैल को चुनाव होंगे।