बिहार चुनाव से पहले EC का बड़ा कदम,खत्म किया 474 राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 06:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन एक्शन मोड में आ गई है। आयोग ने 474 राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन खत्म कर दिया है। अगस्त से अब तक कुल 808 पार्टियों का पंजीकरण रद्द किया जा चुका है। 9 अगस्त को 334 दलों का रजिस्ट्रेशन खत्म किया गया था और अब 474 दलों को सूची से हटा दिया गया है।

PunjabKesari

जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्रवाई

देश के चुनाव प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए चुनाव आयोग ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29A के तहत कार्रवाई की है। इस नियम के मुताबिक अगर कोई राजनीतिक दल लगातार 6 साल तक चुनाव नहीं लड़ता, तो उसका पंजीकरण रद्द किया जा सकता है। इसी आधार पर चुनाव आयोग ने यह बड़ा कदम उठाया है।
PunjabKesari

राज्यों का आंकड़ा

सबसे ज्यादा दल उत्तर प्रदेश से हटाए गए हैं, जहां 121 दलों का रजिस्ट्रेशन खत्म हुआ है। इसके अलावा महाराष्ट्र से 44, तमिलनाडु से 42, दिल्ली से 40, पंजाब से 21, मध्य प्रदेश से 23, बिहार से 15 और आंध्र प्रदेश से 17 दलों को हटाया गया है।

PunjabKesari

फाइनेंशियल ऑडिट की अनदेखी पर भी कार्रवाई

चुनाव आयोग ने 359 अन्य दलों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है। ये दल पिछले 6 साल में चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन अपनी वित्तीय ऑडिट रिपोर्ट जमा नहीं कराई। इनमें यूपी के 127, तमिलनाडु के 39 और दिल्ली के 41 दल शामिल हैं।

जारी किया कारण बताओ नोटिस-

चुनाव आयोग ने संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को इन दलों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। दलों को हटाने से पहले अंतिम सुनवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News