पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष के चुनाव प्रचार करने पर EC ने लगाया बैन

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 01:19 AM (IST)

नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष के चुनाव प्रचार करने पर 24 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। आयोग की ओर से घोष पर यह पाबंदी गुरूवार शाम सात बजे से शुक्रवार शाम सात बजे तक लागू रहेगी। 
PunjabKesari
गौरतलब है कि आयोग ने 13 अप्रैल को घोष के बयान को लेकर नोटिस जारी किया था। बयान में घोष ने कथित रूप से कहा था कि ‘‘शीतलकूची जैसी घटना की पुनरावृत्ति अनेक स्थानों पर होगी।'' घोष ने कहा था, ‘‘शीतलकूची में शरारती लड़कों को गोली लगी। अगर कोई भी अपने हाथ में कानून लेने का दुस्साहस करता है तो उसके साथ भी ऐसा ही होगा।'' आयोग ने इसके बाद नोटिस जारी कर कहा था कि इस तरह के बयानों का कानून-व्यवस्था पर गंभीर असर पड़ेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News