नोएडा में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2
punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 11:19 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बुधवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.2 बताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप के ये झटके बुधवार रात 10 बजकर 42 मिनट पर साउथ ईस्ट नोएडा में महसूस किए गए।
मालूम हो कि दिल्ली एनसीआर इलाके में पिछले दिनों कई भूकंप आ चुके हैं। इसी कड़ी में बुधवार को भी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक फिलहाल इस भूकंप से हुए नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। हालांकि एहतियातन तौर पर लोग तुरंत घरों से बाहर निकल आए थे।
लॉकडाउन के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाला ये छठा भूकंप है। इससे पहले 29 मई को भी दिल्ली एनसीआर में लॉकडाउन के दौरान पांचवां भूकंप महसूस किया गया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 थी।