दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, मची भगदड़-घरों से बाहर निकले लोग
punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 01:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पंजाब, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उतर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए। भूकंप के बाद अफरा-तफरी का महौल बन गया। हालांकि गनीमत रही कि इसमें किसी भी जानमाल हानि का नुकसान नहीं हुआ है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि अपराह्न एक बजकर 33 मिनट पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र छह किलोमीटर की गहराई में था। पड़ोसी देश पाकिस्तान में महसूस किए गए।
An earthquake of magnitude 5.7 on the Richter scale occurred 30km southeast of Kishtwar in Jammu & Kashmir: EMSC
— ANI (@ANI) June 13, 2023
किश्तवाड़ भूंकप का केंद्र
EMSC ने ट्वीट कर बताया कि, भूंकप का केंद्र जम्मू-कश्मीर का किश्तवाड़ रहा, जहां 30 किमी दक्षिण पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप का केंद्र छह किलोमीटर गहराई में था। इस दौरान जान-माल का किसी प्रकार का नुकसान होने की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली है। श्रीनगर के एक स्थानीय निवासी का कहना है, "भूकंप से स्कूली बच्चे डर गए। दुकानों में मौजूद लोग बाहर निकल आए। यह डरावना था। यह पिछले हफ्ते आए झटकों से ज्यादा तेज था..."।
#WATCH | An earthquake of magnitude 5.4 on the Richter scale hit Doda, J&K at 1:33 pm this afternoon.
— ANI (@ANI) June 13, 2023
A local from Srinagar says, "The earthquake scared school children. People in shops rushed out. It was scary. This was more intense than the tremors last week..." pic.twitter.com/c08L07mz6i
यह तेज भूकंप था और मेरे मकान में दरारें आ गई
डोडा के भद्रवाह शहर में भूकंप के कारण कुछ इमारतों में दरारें पड़ गईं और उप जिला अस्पताल के एक वार्ड की ‘फॉल्स सीलिंग' गिर गई। एक अधिकारी ने बताया कि कुछ मलबा अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजों पर गिर गया। उन्होंने बताया कि मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और उनका अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में इलाज जारी है। भद्रवाह निवासी अजीम मलिक ने बताया कि भूकंप के झटकों से उसका मकान क्षतिग्रस्त हो गया। मलिक ने कहा, ‘‘यह तेज भूकंप था और मेरे मकान में दरारें आ गई हैं।''
घबराए स्कूली छात्र भद्रवाह घाटी के खेतों में एकत्र हो गए और शिक्षकों को रो रहे छात्रों को तसल्ली देते और समझाते देखा गया। भूकंप के झटके डोडा से करीब 150 किलोमीटर दूर हिमाचल प्रदेश के चंबा में महसूस किए गए। शिमला निवासी नंदिनी ने कहा, ‘‘भूकंप के कारण मेरे रसोईघर की चीजें हिल रही थीं।'' भूकंप पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी महसूस किया गया, लेकिन इस दौरान जान-माल का नुकसान होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है।