पाकिस्तान में लगे भूकंप के जबरदस्त झटके, रिक्टर स्केल पर 5.3 रही तीव्रता
punjabkesari.in Sunday, Jun 29, 2025 - 06:00 AM (IST)

इस्लामाबाद/मुल्तान: पाकिस्तान के मध्य क्षेत्र में रविवार तड़के रिक्टर स्केल पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। यह जानकारी जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने दी है। भूकंप का एपिसेंटर (केंद्रबिंदु) मुल्तान शहर से 149 किलोमीटर पश्चिम में था। यह जानकारी यूरो-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने साझा की। GFZ के मुताबिक, यह कम गहराई (10 किलोमीटर) में आया भूकंप था, इसलिए झटके ज्यादा महसूस किए गए।
कब आया भूकंप?
यह भूकंप रविवार तड़के करीब 3:54 बजे (भारतीय समयानुसार) आया। भले ही इसका समय बेहद सुबह था, लेकिन इसके झटके काफी स्पष्ट महसूस किए गए। भूकंप के झटके इतने जबरदस्त थे कि डरे-सहमें लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
कोई नुकसान या हताहत की सूचना नहीं
अभी तक इस भूकंप के कारण किसी जान-माल के नुकसान की कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
पाकिस्तान में भूकंप क्यों आते हैं बार-बार?
पाकिस्तान भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के बीच स्थित है, जिस वजह से यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। यह क्षेत्र भूगर्भीय रूप से संवेदनशील माना जाता है।