26 तारीख को ही क्यों कांपती है धरती, बना एक रहस्य

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2015 - 09:58 PM (IST)

लखनऊः इसे महज संयोग कहें या कुछ और कि दुनिया में बडे विनाशकारी भूकंप ज्यादातर 26 तारीख को ही आये हैं।  अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत के कुछ हिस्सों में आज 26 तारीख को ही भूकंप आया। 
 
चीन में 26 जुलाई 1976, गुजरात में 26 जनवरी 2011 और हिंद महासागर में 26 दिसंबर 2004 को सुनामी आया था जिसने भारी तबाही मचायी थी। ताइवान में 26 जुलाई 2010 और जापान में 26 फरवरी 2010 में आए भूकंप ने सैकडों जाने ले ली थी।  
 
नेपाल में भी 26 तारीख को भूकंप आया। इस साल 26 अप्रैल को आए भूकंप ने नेपाल को तबाह कर दिया है। भूकंप के इतिहास पर नजर डालें तो 26 जून 1926 में रोड्स भूकंप आया था जबकि 26 जनवरी 1700 में उत्तरी अमेरिका में आए भूकंप में सैकडों लोग मारे गए थे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News