Earthquake : म्यांमार, थाईलैंड-बांग्लादेश में लगे भूकंप के झटके
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 12:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भूकंप के झटकों से एक बार फिर से धरती दहली है। यह भूकंप के झटके म्यांमार में महसूस किए गए हैं और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 की मापी गई है।
कैसा आता है भूकंप-
धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेट्स आपस में टकराती, रगड़ती, एक-दूसरे के ऊपर चढ़ती हैं या दूर जाती हैं, तो इससे धरती की सतह हिलने लगती है, जिसे हम भूकंप कहते हैं। बता दें कि भूकंप की तीव्रता को मापने के लिए रिक्टर स्केल का इस्तेमाल किया जाता है। इस स्केल पर जितनी ज्यादा संख्या होती है, उतनी ज्यादा ताकतवर भूकंप की लहर होती है।
ऐसी मापी जाती है तीव्रता-
0 से 1.9 तक की तीव्रता:
इस तरह के भूकंप का असर सिर्फ सीज्मोग्राफ (जो भूकंप को मापने का यंत्र है) से ही पता चलता है। इनका कोई खास असर महसूस नहीं होता।
2 से 2.9 तक की तीव्रता:
इस तीव्रता के भूकंप में हल्का कंपन महसूस होता है, लेकिन इससे ज्यादा नुकसान नहीं होता।
3 से 3.9 तक की तीव्रता:
इस तीव्रता के भूकंप में ऐसा लगता है जैसे कोई बड़ा ट्रक आपके पास से गुजर रहा हो। बहुत हल्का सा कंपन होता है, जिससे कोई खास नुकसान नहीं होता।
4 से 4.9 तक की तीव्रता:
इस तीव्रता के भूकंप में खिड़कियां टूट सकती हैं और दीवारों पर लगे फ्रेम गिर सकते हैं। हल्का नुकसान हो सकता है, लेकिन ज्यादा गंभीर नहीं होता।
5 से 5.9 तक की तीव्रता:
इस तरह के भूकंप में घर का फर्नीचर हिल सकता है। कुछ इमारतों में हल्की दरारें भी आ सकती हैं, लेकिन ज्यादा नुकसान नहीं होता।
6 से 6.9 तक की तीव्रता:
इस तीव्रता के भूकंप से इमारतों की नींव में दरारें आ सकती हैं और ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है। कुछ इमारतें भी गिर सकती हैं।
7 से 7.9 तक की तीव्रता:
यह एक बड़ा भूकंप होता है, जिससे इमारतें ढह सकती हैं और जमीन के नीचे पाइप लाइन फट सकती है। बड़ा नुकसान हो सकता है।
8 से 8.9 तक की तीव्रता:
इस तरह के भूकंप में बड़ी-बड़ी इमारतें और पुल भी गिर सकते हैं। भारी तबाही हो सकती है और बहुत बड़ा क्षेत्र प्रभावित हो सकता है।
9 या उससे ज्यादा की तीव्रता:
यह सबसे खतरनाक भूकंप होता है। भारी तबाही मचती है, और अगर आप मैदान में खड़े हों, तो आपको धरती हिलती हुई दिखाई देगी। अगर समंदर पास हो, तो सुनामी आ सकती है। यह भूकंप काफी नुकसान करता है और कई जीवन को प्रभावित कर सकता है।