Air India Flight Alert: एयर इंडिया विमान की थाईलैंड में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री दहशत में
punjabkesari.in Friday, Jun 13, 2025 - 12:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: थाईलैंड में एक एयर इंडिया के विमान को उस वक्त बम की धमकी मिली जब वह उड़ान पर था। सुरक्षा एजेंसियों को जैसे ही इस धमकी की जानकारी मिली, तुरंत एक्शन लेते हुए विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
फिलहाल विमान और उसमें सवार सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर ली गई है। बम निरोधक दस्ते और सुरक्षा एजेंसियां विमान की गहन जांच कर रही हैं। अधिकारियों के अनुसार, कोई भी जोखिम नहीं लिया जा रहा और हर पहलू की सावधानीपूर्वक जांच की जा रही है।
इस मामले में अभी तक किसी संगठन या व्यक्ति की ओर से जिम्मेदारी नहीं ली गई है। सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की तह तक जाने के लिए जांच में जुटी हैं। यात्रियों को अस्थायी रूप से एयरपोर्ट पर रोका गया है और उन्हें जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था से गंतव्य पर भेजने की तैयारी की जा रही है।