पाक में भूकंप के तेज झटके, 1 बच्‍ची की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2018 - 01:48 PM (IST)

पेशावर: पाक मे बुधवार दोपहर 12.36 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके चलते  भयभीत लोग  घरों से बाहर निकल आए। इसका केंद्र अफगानिस्‍तान-तजाकिस्‍तान सीमा पर बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई गई है।  

टके अफगानिस्‍तान के कई इलाकों से लेकर पाकिस्‍तान के इस्‍लामाबाद, एबटाबाद में भी महसूस किए गए। यूरोपियन मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदकुश में जमीन से 186 किलोमीटर नीचे बताया है। एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून की रिपोर्ट के अनुसार, क्‍वेटा में दीवार गिरने से एक बच्‍ची की मौत हो गई, जबकि दो घायल बताए जा रहे हैं।

बलूचिस्‍तान के नोक कुंडी इलाके में एक स्‍कूल की दीवार गिरने की सूचना है, जिसमें कुछ बच्‍चे फंसे हो सकते हैं। भूकंप के बाद की कुछ तस्‍वीरें भी सामने आई हैं जिनमें मलबा बिखरा दिख रहा है। इसके अलावा उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारत में जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली-एनसीआर और पंजाब तक लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News