Earthquake: भारत समेत 4 देशों में लगे भूकंप के जबरदस्त झटके, लोग घबराकर घरों से बाहर निकले

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 08:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत, नेपाल, तिब्बत और पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। शुक्रवार तड़के भारत के बिहार, नेपाल के बागमती प्रांत, तिब्बत और पाकिस्तान के विभिन्न इलाकों में भूकंप आया। हालांकि, अब तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

भारतीय नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, पटना में रात 2:35 बजे 5.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। इसका केंद्र नेपाल के बागमती प्रांत में था, जो बिहार के मुजफ्फरपुर से लगभग 189 किलोमीटर उत्तर में स्थित है। इसी समय नेपाल और तिब्बत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। तिब्बत में भूकंप की तीव्रता 4.1 दर्ज की गई, और इसका केंद्र धरती के 70 किलोमीटर नीचे था।

पाकिस्तान में भी शुक्रवार सुबह 5:14 बजे 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। इससे पहले 16 फरवरी को भी पाकिस्तान में भूकंप आया था, जिसका केंद्र रावलपिंडी के पास था। हालांकि, इन झटकों से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

भूकंप क्यों और कैसे आता है?

वैज्ञानिकों के अनुसार, पृथ्वी टेक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है, जो तरल लावा पर तैरती हैं। जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं या खिसकती हैं, तो ऊर्जा बाहर निकलती है, जिससे भूकंप उत्पन्न होता है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 1 से 9 तक मापी जाती है। यदि किसी स्थान पर भूकंप की तीव्रता 7 या उससे अधिक होती है, तो 40 किलोमीटर के दायरे में गंभीर झटके महसूस किए जाते हैं।

हालांकि, ताजा भूकंप में कोई बड़ी क्षति की खबर नहीं है, लेकिन लगातार भूकंप आना चिंता का विषय बना हुआ है। विशेषज्ञ लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षा उपायों का पालन करने की सलाह दे रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News