दिल्ली-NCR में लगे भूकंप के तेज झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 06:13 AM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली-NCR में सोमवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप सुबह 5.36 बजे आया जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0 मापी गई है। लोगों के मुताबिक भूकंप के झटके कई सेकेंड तक महसूस किए गए। वहीं दशहत की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। भूकंप का केंद्र दिल्ली के आसपास बताया जा रहा है। इसीलिए झटके इतना ज्यादा तेज महसूस हुए। 

भूकंप के दौरान क्या करें
भूकंप के दौरान जितना संभव हो उतना सुरक्षित रहें। इस बात के प्रति सतर्क रहें कि कौन-से भूकंप वास्तव में इसकी पूर्व-चेतावनी देने वाले भूकंप के झटके होते हैं और बाद में बड़ा भूकंप भी आ सकता है। धीरे-धीरे कुछ कदमों तक सीमित हलचल करें जिससे पास में किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंच सकें और भूकंप के झटकों के रुकने पर घर में तब तक रहें जब तक कि आपको यह सुनिश्चित हो जाएं कि बाहर निकलना सुरक्षित है। 

यदि आप घर के अंदर हों

1.आप यदि घर के अंदर हों तो जमीन पर झुक जाएं, किसी मजबूत मेज अथवा फर्नीचर के किसी हिस्से के नीचे शरण लें या तब तक मजबूती से पकड़कर बैठे रहें जब तक कि भूकंप के झटके न रुक जाएं। यदि आपके पास कोई मेज या डेस्क न हो तो अपने चेहरे तथा सिर को अपने बाजुओं से ढक लें और बिल्डिंग के किसी कोने में झुक कर बैठ जाएं।

2.सीसे, खिड़कियों, दरवाजों तथा दीवारों से दूर रहें या ऐसी कोई चीज जो गिर सकती हो (जैसे लाइटिंग फिक्सचर्स या फर्नीचर), से दूर रहें।

3.किसी आंतरिक दरवाजे के लेंटर, किसी कमरे के कोने में, किसी मेज या यहां तक कि किसी पलंग के नीचे रुककर अपने आपको बचाएं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News