Earthquake: सुबह 06:10 बजे महसूस किए गए भूकंप के झटके, 5.1 थी तीव्रता, घबराकर घरों से बाहर निकले लोग

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 07:54 AM (IST)

 नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई हिस्सों में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई और इसका केंद्र बंगाल की खाड़ी में था। यह झटके सुबह 6:10 बजे आए, जब अधिकांश लोग घरों में सो रहे थे।

घबराकर घरों से बाहर निकले लोग

भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग डर के कारण अपने घरों से बाहर निकलकर खुले स्थानों पर इकट्ठा हो गए। अब तक किसी बड़े नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

दिल्ली में भी हाल ही में आया था भूकंप

गौरतलब है कि 17 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह 5:36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई थी और इसका केंद्र 5 किलोमीटर की गहराई में था। उस समय भी कई सेकंड तक कंपन जारी रहा था, जिससे लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल आए थे।

लगातार आ रहे हैं भूकंप के झटके

हाल के दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों में भूकंप की घटनाएं बढ़ रही हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, इन झटकों के पीछे टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल जिम्मेदार हो सकती है। हालांकि, किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News