Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, डरे-सहमे लोग घरों से निकले बाहर

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 08:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ क्षेत्र में आज शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों के बाद लोग डर गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर खुले स्थान की ओर भागे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई है। इसका केंद्र पिथौरागढ़ से था और इसकी गहराई जमीन के 10 किलोमीटर नीचे थी। भूकंप के बाद अब तक किसी भी प्रकार के नुकसान या जनहानि की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

शाम 7 बजकर 16 मिनट पर लगे झटके 
पिथौरागढ़ और आसपास के इलाकों में शाम 7 बजकर 16 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का लेटीट्यूड 29.85 नॉर्थ और लॉन्गिट्यूड 80.52 ईस्ट था। चूंकि भूकंप के झटके हल्के थे, इसलिए किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है और लोग सुरक्षित रूप से अपने घरों से बाहर निकल गए थे।

दिल्ली में भी महसूस हुए थे भूकंप के झटके
इससे पहले 17 फरवरी को दिल्ली में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। दिल्ली में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई थी। इसका केंद्र धौला कुंआ के पास था और भूकंप की गहराई सिर्फ 5 किलोमीटर थी। इस वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों में गड़गड़ाहट की आवाज भी सुनी गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे। वैज्ञानिकों के अनुसार, दिल्ली में आए भूकंप की वजह इस क्षेत्र की भूगर्भीय विशेषताओं में प्राकृतिक बदलाव को माना गया है, न कि प्लेट टेक्टोनिक्स के कारण।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News