जम्मू कश्मीर में ई-कुबेर भुगतान प्रणाली शुरु

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 10:06 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में सरकारी भुगतानों के लिए बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ई-कुबेर भुगतान प्रणाली शुरू की गयी । एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। वित्तीय आयुक्त (वित्त) अरुण कुमार मेहता ने भारतीय रिजर्व बैंक के (जम्मू) कार्यालय के महाप्रबंधक, संदीप मित्तल और वित्त विभाग के लेखा एवं कोषाधिकारी, महानिदेशक, महेश दास की मौजूदगी में इस नई प्रणाली की शुरुआत की।उन्होंने कहा कि रिजर्वबैंक की नई भुगतान प्रणाली के लागू होने से अब सरकारी, भुगतानों के उद्देश्य वाले पुरानी प्रणाली बदल जाएगी।

 

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने कहा, च्च्कर्मचारियों के वेतन और पेंशनभोगियों के पेंशन सहित सभी प्रकार के सरकारी भुगतान रिजर्वबैंक के ई-कुबेर प्रणाली के माध्यम से किए जाएंगे।ज्ज् प्रणाली एक बार में 50,000 लेनदेन करने में सक्षम है, जबकि सरकार से संबंधित सभी वित्तीय लेनदेन बिना किसी मध्यस्थ बैंक के सीधे रिजर्वबैंक के साथ निपटाए जाएंगे। प्रवक्ता ने कहा कि यह प्रणाली, भुगतान में होने वाली देरी को खत्म करेगी और पेपर वाउचर के जोखिम को भी खत्म करेगी। जम्मू-कश्मीर ई-कुबेर भुगतान प्रणाली के संस्करण 2.9 को लागू करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News