जेकेएलएफ फाउंडर मकबूल भट्ट की बरसी पर कश्मीर बंद, भारी सुरक्षाबल तैनात

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2017 - 02:43 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट के फांउडर मकबूल भट्ट की बरसी पर आज पूरी कश्मीर घाटी में बंद है। इस बंद का आहवान अलगाववादी संयुक्त मोर्चे ने किया है। इस मौके पर कश्मीर में सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार अलगाववादियों द्वारा आहुत प्रदर्शनों को रोकने के लिए ही प्रशासन ने सभी जिलों और कस्बों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। भट्ट को दिल्ली की तिहाड़ जेल में 11 फरवरी 1984 को फांसी दी गई थी। वहीं घाटी में आज दुकानें, स्कूल, कोचिंग सेेंटर, बिजनेस सेंटर और यातायात पूरी तरह से बंद है। यातायात बंद होने के कारण स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में हाजिरी कम रही।

एहतियात के तौर पर शुक्रवार को ही जेकेएलएफ के चीफ मोहम्मद यासीन मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्हें श्रीनगर की सेंट्रल जेल में रखा गया है। वहीं गिलानी, मीरवायज, शब्बीर शाह और नइम खान को भी नजरबंद रखा गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News