ठेले से टकरा गई कार... गुस्साई भीड़ ने कार चालक को पीट-पीटकर मार डाला, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 02:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे में शुक्रवार को एक दर्दनाक और तनावपूर्ण घटना सामने आई, जहां आलू-प्याज के ठेले से कार की मामूली टक्कर के बाद गुस्साई भीड़ ने कार चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना ने इलाके में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा कर दी है।

घटना जहाजपुर के तकिया मस्जिद इलाके की बताई जा रही है, जहां टोंक से आए चार युवकों की कार एक ठेले से टकरा गई। मृतक युवक की पहचान सीताराम के रूप में हुई है। चश्मदीदों के अनुसार, टक्कर के बाद युवकों ने माफी मांगकर नुकसान की भरपाई की बात भी कही, लेकिन स्थानीय लोगों की भीड़ उग्र हो गई और उन्होंने कार चालक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।

सीताराम के साथ आए दोस्तों ने बताया कि मस्जिद के पास ठेला लगा रहे एक व्यक्ति से टक्कर के बाद माफीनामा देने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और सीताराम पर हमला कर दिया। उनके मुताबिक, भीड़ ने न सिर्फ गाड़ी क्षतिग्रस्त की, बल्कि बीच-बचाव करने वालों पर भी हमला किया।

हंगामे के बाद मृतक का शव अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल परिसर में जुट गए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

विधायक ने दोषियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
विधायक गोपी चंद मीणा मौके पर पहुंचे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और बाजारों को एहतियातन बंद कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News