ओडिशा रेल हादसा: एक के बाद एक टकरा गईं तीन ट्रेनें

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 09:16 AM (IST)

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को भीषण ट्रेन हादसा हुआ. हादसे में तीन ट्रेनें शामिल थीं. ट्रेनों की टक्कर कैसे हुई इसके लिए रेलवे ने एक जांच समिति का गठन किया है. सरकार ने मृतकों के परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान किया.भारतीय रेल के इतिहास में अब तक के सबसे भयानक हादसों में शुक्रवार रात को हुए हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत हो गई है और 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद से बड़े स्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी है. मौत का आंकड़ा इस ओर इशारा करता है कि हादसे कितना भीषण था, हालांकि यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना कैसे हुई. देर रात ओडिशा सरकार ने स्पष्ट किया कि तीन ट्रेनें पटरी से उतर गईं और एक ही स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गईं, जिससे बड़ी दुर्घटना हुई.

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे DW फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

DW News

Recommended News

Related News