PM मोदी के 3 दिवसीय दौरे के दौरान तिरंगे के रंग में रंगा रहा अमेरिका (Photos)
punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 01:09 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय ऐतिहासिक दौरे के दौरान पूरा अमेरिका तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच कई अहम समझौते हुए। अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने प्रधानमंत्री मोदी की इस ऐतिहासिक यात्रा के बारे में ट्वीट किया और कहा कि भारत और अमेरिका के बीच स्थायी मित्रता और साझेदारी है।
उन्होंने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान पूरा देश तिरंगे के रंग में रंग गया था। प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान वाशिंगटन डी. सी इमारत तिरंगी रोशनी से जगमगा उठी। इसी तरह, पेंसिल्वेनिया एवेन्यू, डी. सी., ई. इ। ओह बी, व्हाइट हाउस, न्यूयॉर्क, एम्पायर स्टेट बिल्डिंग समेत हर जगह तिरंगे नजर आ रहे थे।
अमेरिका के टाइम स्क्वायर पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगी हुई थी। अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को भी तिरंगे से सजाया गया। इसी तरह नियाग्रा फॉल्स, अटलांटा, ह्यूस्टन, मिनेसोटा, लॉस एंजिल्स में स्थित मंदिर भी रोशनी के साथ तिरंगे की रोशनी में नहाए हुए थे।