PM मोदी के 3 दिवसीय दौरे के दौरान तिरंगे के रंग में रंगा रहा अमेरिका (Photos)

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 01:09 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय ऐतिहासिक दौरे के दौरान पूरा अमेरिका तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच कई अहम समझौते हुए। अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने प्रधानमंत्री मोदी की इस ऐतिहासिक यात्रा के बारे में ट्वीट किया और कहा कि भारत और अमेरिका के बीच स्थायी मित्रता और साझेदारी है।
 PunjabKesari
उन्होंने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान पूरा देश तिरंगे के रंग में रंग गया था। प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान वाशिंगटन डी. सी इमारत तिरंगी रोशनी से जगमगा उठी। इसी तरह, पेंसिल्वेनिया एवेन्यू, डी. सी., ई. इ। ओह बी,  व्हाइट हाउस, न्यूयॉर्क, एम्पायर स्टेट बिल्डिंग समेत हर जगह तिरंगे नजर आ रहे थे।
 
PunjabKesari

अमेरिका के टाइम स्क्वायर पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगी हुई थी। अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को भी तिरंगे से सजाया गया। इसी तरह नियाग्रा फॉल्स, अटलांटा, ह्यूस्टन, मिनेसोटा, लॉस एंजिल्स में स्थित मंदिर भी रोशनी के साथ तिरंगे की रोशनी में नहाए हुए थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News