Big Boss की यह फेम बनी लाठी क्वीन! सोशल मीडिया पर वायरल Video ने मचाया बवाल
punjabkesari.in Thursday, Jun 05, 2025 - 03:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रियलिटी शो बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी शिवानी कुमारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने पड़ोसियों के साथ झगड़ा करती और चप्पल फेंकती दिख रही हैं। यह विवाद भैंस बांधने को लेकर शुरू हुआ था।
चप्पलें और लाठियां चलीं, पुलिस ने लिया संज्ञान
वायरल वीडियो में शिवानी कुमारी अपने पड़ोसियों के साथ तीखी बहस करती और गुस्से में अपनी चप्पल उतारकर फेंकती नज़र आ रही हैं। वीडियो में कुछ अन्य लोग भी लाठियों के साथ दिखाई दे रहे हैं जिससे मामला काफी गरमाया हुआ लग रहा है।
विवाद के बाद पुलिस की कार्रवाई
वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दोनों तरफ के लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह घटना सहायल थाना क्षेत्र के अरियरी गाँव की है।
इसको तो आप जानते होंगे????
— Vandana Meena (@vannumeena0) June 5, 2025
यह UP की फेमस YOUTUBER शिवानी कुमारी हैं यह वही Shivani Kumari जो बिगबॉस में गई थी!
शिवानी की अपने पड़ोसियों से अक्सर लड़ाई होती रहती है!
लड़ाई में शिवानी लाठी लेकर मारने दौड़ रही है और इसका पूरा ब्लॉग भी बना लिया !
इस ब्लॉग को खूब व्यूज मिले हैं… pic.twitter.com/kUPzKblL9D
इनफ्लूवेंसर शिवानी का काम के प्रति डेडिकेशन देख लीजिए. पड़ोस में झगड़ा हो गया. मारपीट करने पहुंच गई और ब्लॉग भी बना लिया.
— Shivani Sahu (@askshivanisahu) June 4, 2025
अब यह ब्लॉग पुलिस भी देखकर न्याय कर पाएगी. 😂 pic.twitter.com/RyledWmZzF
भैंस बांधने को लेकर बिगड़ा मामला
जानकारी के मुताबिक 31 मई को अरियरी गाँव में शिवानी कुमारी और उनके पड़ोसियों के बीच भैंस बांधने को लेकर विवाद हो गया था। देखते ही देखते यह मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। इसी दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद यह तेज़ी से वायरल हो गया।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की जांच की गई जिसमें पाया गया कि यह सहायल थाना क्षेत्र के अरियरी गांव का ही है। दोनों पक्षों को समझाने के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।