अंधविश्वास में क्रूरता की हदें पार... चाची ने 10 दिन की बच्ची को गर्म लोहे की छड़ से दागा, अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 07:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के अमरावती जिले के मेलघाट क्षेत्र के चिखलदरा तालुका में एक दिल दहला देने वाला अंधविश्वास सामने आया है। यहां दहेंद्री गांव में एक 10 दिन की नवजात बच्ची को पेट दर्द से राहत दिलाने के नाम पर उसके शरीर पर गर्म लोहे की छड़ से दाग दिया गया। इस घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है।

15 जून को दहेंद्री गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में नवजात बच्ची का जन्म हुआ था। कुछ दिनों बाद बच्ची की तबीयत खराब हुई और उसे पीएचसी में उपचार के लिए लाया गया। इस बीच, बच्ची की मां की चाची ने परिवार को ‘दम्मा’ नामक अंधविश्वासी प्रक्रिया अपनाने की सलाह दी।

‘दम्मा’ एक ऐसी प्रथा है, जिसमें गर्म लोहे की छड़ से व्यक्ति के शरीर पर दाग लगाकर बीमारी दूर करने का दावा किया जाता है। इसके चलते मासूम बच्ची के पेट पर कई दाग लगाए गए, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई।

डॉक्टरों ने दी प्राथमिक चिकित्सा, बच्ची अस्पताल में भर्ती
बच्ची की हालत गंभीर देख डॉक्टर हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत प्राथमिक उपचार दिया और फिर बच्ची को अचलपुर के जिला अस्पताल भेज दिया। वहां बच्ची का इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार
इस गंभीर मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की।

सावधान! अंधविश्वास से बचें
यह घटना अंधविश्वास के घातक प्रभावों को दर्शाती है। अधिकारियों और चिकित्सकों ने लोगों से आग्रह किया है कि वे इस तरह की अमानवीय प्रथाओं से बचें और समय पर आधुनिक चिकित्सा उपचार लें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News