बारिश से थमी मुंबई- 52 फ्लाइट्स कैंसिल व 54 को किया गया डायवर्ट, नौसेना तैनात

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2019 - 12:39 PM (IST)

मुंबई: मुंबई में पिछले तीन दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है जिसके कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले दो दशक के बराबर इन तीन दिनों में बारिश हुई है। मूसलाधार बारिश के कारण ट्रेन, फ्लाइट, बस की सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण 52 फ्लाइट्स को कैसिंल कर दिया गया जबकि 54 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है।
PunjabKesari
बारिश को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट के मुख्य रनवे को भी बंद कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले आधी रात को जयपुर से आ रहा 'स्पाइसजेट' का एक विमान मुंबई हवाई अड्डे के मुख्य रनवे से फिसलते हुए उससे नीचे उतर गया, हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
PunjabKesari

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस BMC के दफ्तर पहुंचे हैं। यहां पर वह पूरे शहर के हालात का जायजा ले रहे हैं। BMC के दफ्तर में CCTV फुटेज के जरिए सारे शहर की तस्वीर सामने आ रही हैं। हालात इतने खराब हो गए हैं कि अब सड़कों पर मदद करने के लिए नौसेना को उतरना पड़ा है। मुंबई के कुर्ला इलाके में BMC की गुजारिश पर नौसेना की टीम पहुंची है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News