Karnataka: लू की वजह से सरकारी दफ्तरों का समय बदला, अब इस टाइंम पर खुलेंगे दफ्तर
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 07:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी किया, जिसके तहत राज्य के कुछ जिलों में सरकारी कार्यालयों के काम के घंटों में बदलाव किया गया है। यह बदलाव खासतौर पर गर्मी के मद्देनजर किए गए हैं।
आदेश के अनुसार, बेलगावी संभाग के विजयपुरा और बागलकोट जिलों, और कलबुर्गी संभाग के सभी जिलों में अप्रैल और मई महीने के दौरान सरकारी कार्यालय सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक ही खुले रहेंगे।
इस बदलाव का प्रस्ताव कर्नाटक राज्य सरकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार को भेजा था। प्रस्ताव में कहा गया था कि गर्मी के बढ़ते तापमान की वजह से कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का पालन करने में कठिनाई हो रही है, जिससे इन जिलों में कार्यालय के समय में बदलाव किया जाना चाहिए।
गर्मी में राहत देने के लिए गया कदम
यह कदम कर्मचारियों के स्वास्थ्य और कार्य क्षमता को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। सरकारी आदेश के अनुसार, दो महीने के लिए यह समय सारणी लागू रहेगी और इसके बाद सामान्य कार्यालय समय को बहाल किया जाएगा।
ये भी पढ़ें...
- Ram Navami: राम मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से की अपील, कहा- मंदिर आने से पहले अपने साथ जरूर लाएं ये चीजें
राम मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने रामनवमी के अवसर पर होने वाले मेले में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे स्वास्थ्य सुरक्षा के उपायों को ध्यान में रखते हुए अयोध्या आएं। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए उन्होंने श्रद्धालुओं से कुछ जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी है।